
वाराणसी। डाक्टर दिवस पर दंत चिकित्सक व समाजसेवी ने रक्तदान किया। एक महिला को हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के चलते ओ निगेटिव ब्लड की तत्काल जरूरत पर शनिवार को दंत चिकित्सक डा.पीयूष पांडेय ने आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान किया। डा.पांडेय ने बताया कि उनको सूचना मिली की एक मरीज को ब्लड की तत्काल जरूरत है। वह आईएमए पहुंचे। इसके पूर्व भी डा.पीयूष ने अप्लास्टिक अनीमिया से पीड़ित बच्चे को जरूरत पर रक्तदान कर मानवीय सेवा का परिचय दिया था। डा.पीयूष ने 43वीं बार रक्तदान और दो बार एसडीपी दे चुके है। महिला के परिजनों ने उनके मानवीय सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया। डा.पीयूष सिविल डिफेंस कलेक्ट्रेट प्रखंड में सेक्टर वार्डेन पद पर भी हैं और नियमित रक्तदाता है।
