रिपोर्ट पियुष कांत राय, गाजीपुर
गाजीपुर। उच्च न्यायालय के आदेश पर गाजीपुर जनपद थाना क्षेत्र मधुबन गांव में सरकारी पोखरी तथा रास्ते को अवैध कब्जा किए रास्ते को जखनियां तहसीलदार के नेतृत्व में बुलडोजर चला कर हटाया गया।
ज्ञातव्य हो कि मधुबन गांव निवासी बाची देवी ने 2019 में न्यायालय में याचिका दायर की थी।
जखनियां तहसीलदार ध्रुवेश कुमार व उनकी टीम ने अवैध रूप से कब्जा सरकारी पोखरी व रास्ते को मुक्त कराया।
सहयोगी टीम में नायब तहसीलदार सत्येन्द्र कुमार मौर्य,राजस्व निरीक्षक शाह आलम, सुधाकर पांडेय, प्रमोद सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल अतुल सिंह, अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र यादव, अजय सिंह, अखिलेश राम,बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र यादव शामिल रहे।