रिपोर्ट पियुष कांत राय गाजीपुर
गाजीपुर। कोतवाली थाना के बबेडी़ ग्राम स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर,व सिध्देश्वरी माता मंदिर में पोंछा, साफ़ सफाई, झाड़ू सेवा भाजपा महामंत्री प्रवीण सिंह, जिला मंत्री सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत वर्मा अपनी टीम के साथ किया।
सेवा कार्य भाजपा हाई कमान के सप्ताहव्यापी घोषित कार्यक्रम के तहत रहा।
सेवा कार्य में अनुराग प्रजापति,दीपेश बिंद, चंद्रमा बिंद भागवत,छोटू शामिल रहे।