रिपोर्ट पियुष कांत राय गाजीपुर

 

गाजीपुर। लंका के सिद्धेश्वर नगर जिला पत्रकार समिति हाल में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकुमार सिंह के प्रमुख संयोजन में प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में श्रीराममय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् एवं कवि डॉ. धर्मदेव यादव के अध्यक्षता में महाकाल रचयिता कवि कामेश्वर द्विवेदी को विगत दिनों वाराणसी के साहित्यिक संघ द्वारा श्रेष्ठ रचनाधर्मिता निभाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित होने के बाद गाजीपुर आगमन पर कवियों, शायरों द्वारा संयुक्त रूप से अभिनन्दन किया गया।

उक्त अवसर पर कामेश्वर द्विवेदी ने कहा कि रचनाधर्मिता मानव जीवन को सार्थक बनाने और अन्तर्मन की विकारों को दूर करने के लिए होना चाहिए। जहां न पहुंचे रवि,वहां पहुंचे कवि की भावनाओं को चरितार्थ हम सबको करने की जरूरत है।

सूर्य कुमार सिंह ने कहा कि साहित्य,गीत, संगीत हम सबके अन्तर्मन को नई उर्जा देती है। श्रेष्ठ लेखनी से ही इसकी सार्थकता है।

अध्यक्षीय संबोधन में धर्मदेव यादव ने सियाराममय सब जग जानी,करहु प्रणाम,जोरि जुग पानि। हम सबको सदैव याद रखते हुए सुबह से शाम तक श्रेष्ठ कार्य सुबह से शाम तक करते रहना चाहिए।

रणविजय सिंह,संजय पाण्डेय, दिनेश चन्द्र शर्मा, उमेश राय, मोहम्मद नसीम रज़ा खां सिकरवार,विनय पाण्डेय बहुमुखी, अखिलेश सिंह, कुंजबिहारी राय सहित अनेकों विशिष्ट लोगों एवं रचनाकारों ने अपने विचारों और अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *