रिपोर्ट- पीयूष कान्त राय

गाजीपुर। गाजीपुर के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के जायसवाल बालिका विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल असांव में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के अध्यक्षता में जमानियां के चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू ने ध्वजारोहण कर फीता काटकर शुभारंभ किया ।

विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में संतोष तिवारी, रासबिहारी राय, सुशील कुमार तिवारी, तुलसी राजभर,रामप्रवेश गार्ड, प्रभु जायसवाल,रामअवध कुशवाहा थे।

विद्यापीठ के अध्यक्ष आनंद बिहारी राय, प्रबंधक त्रिलोकी प्रसाद जायसवाल, प्रधानाध्यापक -मनोज कुमार वर्मा ने माल्यार्पण कर गीतकार सोनू सिंह कुशवाहा के संचालन में स्वागत किया।

बाल रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से बालिकाओं ने सबका मनमोहा।

गरीब की बेटी नामक नाटक के माध्यम से बालिकाओं ने दहेज प्रथा निवारण और बालिकाओं का उत्पीड़न बन्द करवाने का आह्वान किया।

स्वागत संयोजन-शेरू जायसवाल, धन्यवाद आभार अध्यक्ष आनंद बिहारी राय एवं प्रबंधक लड्डू मास्टर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *