गाजीपुर।आज सोनार नरहरी सेना जमनियां गाजीपुर में समाजबंधुओं के बीच 25-02-2024 को सोनार संत शिरोमणि नरहरी दास जी की 738वीं पुण्यतिथि के अवसर पर “अमन लॉन, नटीनियादाई मंदिर के सामने पानी टंकी के बगल” सिंधोरा रोड वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रण वितरण कर जन संपर्क किया ।
साथ ही साथ उनसे अनुरोध भी किया कि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने समाज के संत नरहरी बाबा को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें।
जिसमें प्रमुख रूप से धर्मेंद्र कुमार वर्मा,संतोष वर्मा ,जिला सोनी सेठ, महिला मंच महानगर अध्यक्ष वाराणसी, रामचंद्र सेठ सुरेश कुमार वर्मा रंजन वर्मा शुभम सेठ,सुरज सेठ शामिल रहे।