
आज श्रीराम कथा का दूसरा दिन
रिपोर्ट राजेंद्र सोनी, लखनऊ
लखनऊ।आज, रविवार ,CMS स्कूल गोमती नगर विस्तार के मैदान में चल रहे पांच दिवसीय श्रीराम कथा के द्वितीय दिन, राम कथा का शुरूआत कथावाचक स्वामी जी ने, जय श्री राम के नारों के उदघोष के साथ किया, श्री राजू दास महंत हनुमान गढ़ी अयोध्या ने संचालक किया।
कथा श्रवण कर रहे भक्तगण को बताया आप सभी भगवान श्रीराम को दिल से स्मरण करते हैं तो आप सभी को पुण्य की प्राप्ति अवश्य होगी।
कथा श्रवण में धनज्जय सिंह, राजेश पाण्डे, उमाशंकर, शंकर दुबे, त्रिभुवन पाण्डे, विनोद श्रीवास्तव, स्नेह मिश्रा, कल्पना सिंह, रेनू तिवारी, वर्षा सिन्हा, सत्य सनातन धर्म, महिला सुरक्षा, महिलाओं, पुरुषो, बच्चो सहित वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार मित्र अनुज राजेंद्र कुमार सोनी शामिल रहे।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।
