
रिपोर्ट राजेंद्र सोनी,लखनऊ
लखनऊ।लखनऊ की पावन धरा पर पद्मविभूषण जगद्गुरू परमपूज्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री राम कथा एवम दिव्य संतों महापुरुषों का आगमन हो रहा है।आज द्वितीय दिवस बागेश्वर धाम से पधारे सुप्रसिद्ध सुंदर काण्ड प्रवक्ता रोहित रिछारिया जी एवं अयोध्या से पधारी श्री कृष्ण भजन गायिका लक्ष्मी प्रिया जी के द्वारा मधुर भजन से परिसर भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में महंत राजूदास जी हनुमानगढ़ी अयोध्या एवं स्वामी आंजनेय दास महाराज जी की गरिमा मय उपस्थिति रही। 
इस मौके पर आयोजन समिति के अवनीश तिवारी,त्रिभुवन पांडे, अंकित खारी,शोभित श्रीवास्तव, रजनीश सिंह,अनमोल दीक्षित, नीलेश मिश्रा,अनुज प्रधान, शिवांक राय,रोहित सिंह,गौरव शुक्ला,अनिमेष सिंह,पुनीत तिवारी, मयंक सिंह का कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान रहा।
