
रिपोर्ट राजेंद्र कुमार सोनी, लखनऊ
लखनऊ।आज लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में विश्व योग दिवस मनाया गया।
मेदांता अस्पताल के निदेशक, डा, राकेश कपूर की उपस्थित में, अंतर्राष्ट्रीय, योग दिवस मनाया गया।
जिसमे, योग क्रियाओं, को कराया गया। योग दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, अन्य कर्मचारी, मार्केटिंग मैनेजर, आदि उपस्थित रहें।
निदेशक ने कहा स्वस्थ रहे मस्त जीवन व्यतीत करे ताकि, भारतीय संस्कृति योग क्रियाओं, जो, हजारों वर्षों से, भारतीय योग गुरुओं, ने विश्व में, नाम रोशन किया है।
