वाराणसी। प्रदेशीय विद्यालयीय
बास्केटबाल प्रतियोगिता – 2023 अण्डर-19 बलिक वर्ग एवं अण्डर 19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 14 से 17 अक्टूबर तक अलीगढ़ में सम्पन्न हुई। जिसमें बालक वर्ग-अंडर- 19 में वाराणसी की टीम ने आजमगढ़ को फाइनल में शिकस्त देकर (7०-712 अंकों बडी) ट्राफी पर कब्जा किया। वाराणसी की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सदान अहमद ने बनाया। अस्मित पाण्डेय – 15 व विवेक जायस्वाल ने 14 स्कोर किया। यह सभी उदय प्रताप इंटर कालेज के छात्र हैं। बालिका वर्ग में वाराणसी की टीम मेरठ के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही।
जिसने मेरठ को (55-34) से पराजित किया। टीम चयनकर्ताओं में उदय प्रताप इण्टर कालेज के शारीरिक शिक्षक कार्तिक राम अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक व उदय प्रताप इण्टर कालेज के पूर्व छात्र विभोर भृगुवंशी,अंजू कुमारी, मनोज सिंह चन्दौली रहे। बालकों के प्रशिक्षक कार्तिकराम तथा बालिकाओं के प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार प्रशिक्षक जेपी मेहता इण्टर कालेज रहे।
वाराणसी मण्डका की बालक/बालिका टीम के प्रथम व तृतीय स्थान पाने पर उदय प्रताप इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह एवं जिला बास्केटबाल एसोशियेशन के दूर पर एके सिंह ने सभी विजयी खिलाड़ियों व प्रशिक्षको को बधाई दी है।