गाजीपुर। नवली, संतराम गंज, भदौरा में श्री देवी भागवत कथा संगीतमय नवान्हपारायण एवं यज्ञ में श्रद्धालु हुए भाव-विभोर हजारों लोगों ने वृंदावन धाम श्रीनिवास पीठाधीश्वर दामोदर श्रीरामानुजाचार्य 1008 श्री शम्भू जी महाराज के कथा में सनातन धर्मावलंबियों ने सुमधुर कथा एवं भक्तिमय भजन से मंत्रमुग्ध हुए दुर्गे तुम्हारी जय हो , अम्बे तुम्हारी जय हो, ज्वाला हो, वैष्णवी हो, लक्ष्मी मां भी तुम्ही हो, सावित्री, गायत्री हो, मां तुम्ही भारती हो,नव रूप धारिणी मां महाकाली तुम्हारी जय हो, दुर्गे तुम्हारी जय हो, अम्बे तुम्हारी जय हो, सहित अनेकों कथा भजनों से श्रोताओं ने अमृतमय कथा का पान किया।संगतकारा डॉ.रीता पाण्डेय सहित संगीतकारों ने श्रद्धालुओं के अंतर्मन को झंकृत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। भोजपुरी भजन गायक गोपाल राय – बलियां ने भी अपने दो भजनों से श्रोताओं को भक्तिमय बना दिया। उक्त संगीतमय कथा एवं यज्ञ में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक सहित अनेकों लोगों ने भी कथा श्रवण किया। कथा एवं यज्ञ को संपन्न करवाने,यज्ञ के अन्तिम दिन भव्य भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।कन्हैया सिंह, अजय सिंह, भैरव सिंह, हरिशंकर सिंह, सुनील सिंह, कमलेश सिंह, युवा कवि डॉ.विनय पाण्डेय बहुमुखी, सत्येन्द्र सिंह, त्रिलोकी सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने यज्ञ स्थल नवली, संतरामगंज, भदौरा, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में आने वाले सनातन धर्मावलंबियों के स्वागत में सहभागिता निभाया। क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने देवी भागवत कथा संगीतमय वाचक श्री शम्भू जी महाराज सहित उनके संगतकारों,यज्ञ के आचार्य, विप्रों को तन, मन,धन यथा संभव अर्पित कर आशीष प्राप्त किया।