रिपोर्ट पियुषकांत राय, गाजीपुर
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना करण्डा में तैनात मुख्य आरक्षी आशुतोष पाण्डेय पीएनओ 062511676 थाना शादियाबाद के आरक्षी शक्ति सिंह पीएनओ 202303145 तथा थाना सैदपुर के आरक्षी विनीत कुमार गौतम पीएनओ 162622788 को आज दिनांक 15/6/2024 को शासकीय कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।