
रिपोर्ट पियुषकांत राय, गाजीपुर
गाजीपुर। सायकिल में ताला न लगवाना पुत्र को भारी पड़ गया। घटना दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के भगीरथ पुर गांव का है।
चर्चा के अनुसार बाप बेटे की कहासुनी मारपीट में बदल गयी।बेटे के रवैए से त्रस्त बाप ने शुक्रवार की सुबह फावड़ा से प्रहार कर बेटे को लहूलुहान कर दिया। बेटे को स्थानीय लोगों ने गाजीपुर अस्पताल में पहुंचाया। गंभीर अवस्था देखते हुए डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । जहां जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है।
