
गाजीपुर। सनबीम स्कूल की छात्रा तनुश्री यादव सीबीएसई इण्टर परीक्षाफल में 96.4%अंक प्राप्त कर विद्यालय व गाजीपुर जिला का नाम रोशन किया।
सनबीम स्कूल के शिवांशु पटेल 94.2%, अभिजीत सिंह 92.2%
तहसीन खान 91.8% निवेदिता राय 91% मुस्कान पाण्डेय 91%
अक्षित जोशी 91% अथर्व गर्ग 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

सनबीम स्कूल के निदेशक नवीन सिंह बधाई देते हुए कहा बच्चों के मेहनत व लगन के चलते माता पिता का नाम ऊंचा हुआ। अच्छे परिणाम से उत्साहित प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने आभार व्यक्त किया।
