रिपोर्ट पियुषकांत राय गाजीपुर
गाजीपुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह के अनुसार गाजीपुर मण्डल के अन्तर्गत आने वाले पांच जिलों के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल हुए थे। सभी का विश्लेषण करने के पश्चात अंडर 19 वर्ग में 17 खिलाड़ियों की टीम गठित किया गया। जिसमें रघुराज प्रताप सिंह कप्तान, हर्षित सिंह उप कप्तान,सक्षम यादव,सौरभ कुमार, आयुष पाण्डेय, विशाल यादव,अभय जायसवाल, नीरज यादव, अभिषेक यादव, प्रीत राय, हर्षित यादव, ब्रिजेश,दिव्याशु पाण्डेय,हर्ष सिंह, सिध्दार्थ सिंह, विकास तिवारी, तथा अंकित यादव शामिल हुए।